पांचाल-लोहार समाज महाधिवेशन

 पांचाल-लोहार समाज महाधिवेशन



राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान (SIAM) ऑडिटोरियम में पांचाल-लोहार समाज राजस्थान का महाधिवेशन आयोजित हुआ, जिसमे पांचाल लोहार समाज (पांचाल, लोहार,सिकलीगर, मारू,मालवीय, मेवाड़,देववंशी आदि) के लोग राजस्थान के समस्त जिलों से बड़ी संख्या में एकजुट होकर समाज के हक व अधिकारों को लेकर एक मंच पर एकत्रित हुए।
जिसमे समाज की तीन मुख्य मांगो को लेकर पुरजोर से चर्चा हुई।
जिसमे अहम तीन मांगे
 पृथक से लोहकला कौशल विकास बोर्ड,
ओबीसी में 6 प्रतिशत विशेष आरक्षण व राजस्थान की राजनीति में भागीदारी (कम से 3 विधायक हेतु टिकट) रही। अधिवेशन  के मुख्य अतिथि त्रिपुरा सुंदरी धर्मार्थ ट्रस्ट, चौदह चौखरा, बांसवाडा के अध्यक्ष श्री कांतिलाल जी पंचाल,

 


  ट्रस्ट के पदाधिकारी श्री राजेन्द्र जी पंचाल, श्री धूल जी भाई पांचाल अखिल भारतीय पांचाल महासभा इकाई राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री महावीर जी पांचाल, जयपुर, लोहार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक जी धरु हनुमानगढ़,
अधिवेशन में पूर्व प्रधान व विधायक प्रत्यासी मांडलगढ़(भीलवाड़ा) श्री गोपाल जी मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगो ने जल्द से जल्द लोहकला कौशल विकास बोर्ड व ओबीसी वर्ग में विशेष आरक्षण व राजनीति में भागीदारी के रणनीति तैयार की।
रिटायर्ड IPS व लोकसभा,बीकानेर प्रत्यासी श्री मदन गोपाल जी मेघवाल जी  (जो कि माननीय मुख्यमंत्री के बेहद करीबी है)को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नामित तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

  


कार्यक्रम में संगठन द्वारा एक नवीन परिपाटी जो कि आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समाज के मध्य माइक्रोफोन देकर समाज बंधुओं की स्वतंत्र अभिव्यक्ति व समाज हित मे अपने सुझाव रखने का अधिकार देकर खुला मंच प्रदान किया गया।
इसी दौरान समाज के उपस्थित सभी बंधुओ व अतिथियों ने इन मांगों को प्रमुखता से उठाने व इस संघटन पांचाल लोहार समाज राजस्थान एवं इसके पदाधिकारी अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र जी पांचाल, महामंत्री श्री कानाराम जी लोहार, कोषाध्यक्ष श्री सीताराम जी पांचाल जगतपुरा, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार जी लोहार सरवाड़ , संयोजक प्रदीप झारेडा एवं अन्य उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्पूर्ण समर्थन व इस मुहिम में पूरा साथ देने व आगामी रणनीति में शामिल होने की प्रतिज्ञा लेकर कार्यक्रम को सर्वोत्तम सफल बनाया।
प्रदेश के सबसे बड़े महाधिवेशन  को सफलतम बनाने के लिए पधारे हुए सभी आगंतुक समाज बंधुओं जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर,व समर्पित व एकजुटता के भाव को धरातल पर लाकर एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया, उसके लिए पांचाल लोहार समाज राजस्थान टीम की तरफ से आपको कोटिशः नमन, साभार धन्यवाद।

पुनः आप सभी का साभार अभिनन्दन।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 























 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

धर्मार्थ ट्रस्ट कार्यकारिणी सभा 25-12-2022

 श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर जयपुर राजस्थान