Posts

Showing posts from January, 2023

 श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर जयपुर राजस्थान

Image
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर बगीची संरक्षण समिति एवं धर्मार्थ ट्रस्ट    श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर जयपुर राजस्थान राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांचाल समाज का यह मंदिर तकरीबन सौ साल पुराना है और यह पांचाल समाज के चल अचल संपत्ति है इस मंदिर को अभी तक पांचाल समाज के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने संरक्षण किया है अब यह मंदिर जंजर अवस्था में है इसका जीर्णोद्धार होना अति आवश्यक है अब समाज की नई पीढ़ी ने इस मंदिर के जिनोद्वार की जिम्मेदारी ली है और पांचाल समाज को एक नया भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया है और इस मंदिर के जिनोद्वार के धर्म कार्य में सभी पांचाल बंधु तन मन धन से सहयोग करें         श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर जयपुर स्थान https://goo.gl/maps/LNEUBWZBbUKGpFf6A  

धर्मार्थ ट्रस्ट कार्यकारिणी सभा 25-12-2022

Image
  🙏🙏जय श्री विश्वकर्मा 🙏🎉  आज दिनांक 25-12-2022 को श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर बगीची एवम् संरक्षण समिति एवं धर्मार्थ ट्रस्ट की सामूहिक कार्यकारिणी सभा पांचाल बगीची आदर्श नगर जयपुर राजस्थान में संपन्न हुई 🙏🙏🙏🙏 💎💎🎉🎉🎉🎉  इस मीटिंग में श्रीमान भवानी शंकर जी के अध्यक्षता में श्री मदन मोहन मन्दिर के जिनाद्वार के विषय में सभी सदस्य गणों एवम् पदाधिकारीयो के अनुभव और सहमति से मंदिर जिनोद्वार के शुभ कार्य को पूर्ण करवाने का निर्णय लिया गया है और कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई है 🙏🙏🙏🎉🏅🏅💎💎👍💎 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🙏।     🙏🙏🙏सभा में पधारे हुए सदस्य गणों एवम् पदाधिकारीयो का तहे दिल से धन्यवाद🙏 🎉🙏 🎉🎉🙏🙏🙏 श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज बगीची एवं धर्मार्थ ट्रस्ट जयपुर राजस्थान 🙏 🙏🙏🙏