श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर जयपुर राजस्थान
.jpg)
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर बगीची संरक्षण समिति एवं धर्मार्थ ट्रस्ट श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर जयपुर राजस्थान राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांचाल समाज का यह मंदिर तकरीबन सौ साल पुराना है और यह पांचाल समाज के चल अचल संपत्ति है इस मंदिर को अभी तक पांचाल समाज के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने संरक्षण किया है अब यह मंदिर जंजर अवस्था में है इसका जीर्णोद्धार होना अति आवश्यक है अब समाज की नई पीढ़ी ने इस मंदिर के जिनोद्वार की जिम्मेदारी ली है और पांचाल समाज को एक नया भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया है और इस मंदिर के जिनोद्वार के धर्म कार्य में सभी पांचाल बंधु तन मन धन से सहयोग करें श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर जयपुर स्थान https://goo.gl/maps/LNEUBWZBbUKGpFf6A