मदन मोहन मन्दिर सामूहिक सभा 20-11-2022
.jpg)
आज दिनांक 20 -11- 2022 को श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज मंदिर बगीची संरक्षण समिति एवं धर्मार्थ ट्रस्ट पांचाल समाज समिति की सामूहिक सभा श्री मदन मोहन मंदिर उनियारा का रास्ता चांदपोल जयपुर राजस्थान में संपन्न हुई 🙏🙏🙏🙏 💎💎🎉🎉🎉🎉 🙏🙏🙏🎉🏅🏅💎💎👍💎 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 आज की मीटिंग में लिए गए निर्णय 1. अंकूट का आय-व्यय का अनुमोदन किया गया | 2. श्री बाबूलाल जी वर्तमान उपाध्यक्ष के अस्वस्थता के कारण उनके स्थान पर श्री रवी शंकर पांचाल जी को उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया | 3. संस्था को नवीनीकरण करने पर विचार विमर्श किया गया | 4. श्री दीपक जी पांचाल को प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया | 5. समाज कल्याण बोर्ड के गठन के बारे में सीएम साहब से समय मिलने पर समस्त कार्यकारिणी के 5 सदस्य हैं साथ जाने का विचार विमर्श किया गया | 6. संगठन मंत्री श्रीमान मदन मोहन जी पांचाल मनोनीत किए गए |